#PanipatFire #FireSpinningMill #Tricolor
पानीपत में भारत नगर स्थित स्पिनिंग मिल में लगी भयंकर आग के दौरान एक फायरकर्मी ने ऐसा काम किया कि जिसने भी देखा उसके मुंह से उस दमकल कर्मी के लिए सलाम निकला। दरअसल जिस वक्त फैक्ट्री में लगी आग अपना तांडव दिखा रही थी तब एक फायरकर्मी तिरंगे की शान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया। दमकल कर्मी ने धुएं से भरी छत पर चढ़कर वहां लगे हुए तिरंगे को उतारा और नीचे खड़े हुए लोगों के हाथों तक सही सलामत पहुंचाया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।